न्यूज स्केल ब्यूरो कौशल कुमार
गोड्डा। गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के गांधी में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव के पक्ष में आयोजित चुनावी सभा में जेएमएम नेत्री कल्पना मुर्मू सोरेन शामिल हुई। इस दौरान कल्पना मुर्मू सोरेन ने बीजेपी पर हमलावर होते हुए कहा कि आपके बेटे और भाई हेमन्त जी ने लाखों लोगों को पेंशन दिया, पेंशन लेने की उम्र को 60 वर्ष से घटाकर 50 वर्ष किया, लाखों लोगों को राशन का हक-अधिकार दिया, 20 लाख परिवारों को अबुआ आवास देना शुरू किया, शोषित और वंचित समाज के युवाओं को विदेश पढ़ने के लिए भेजा, इसी कारण बीजेपी ने डर कर उन्हें साजिश के तहत जेल में डाल दिया।
बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं
बीजेपी झारखंड के साथ हमेशा सौतेला व्यवहार करती रही है। बीजेपी के नेता सिर्फ झूठ बोलते हैं, इन्हें लोगों के भलाई से कोई मतलब नहीं है। बीजेपी के नेता कहां थे जब मणिपुर जल रहा था और वहां महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार हो रहे थे..?
बीजेपी वाले समझ लें यह अमर वीर शहीदों की धरती है
आगे कहा कि जहां बीजेपी की सरकार नहीं होती, वहां यह दमन का काम करते हैं। चुनाव आता है तो यह बरगलाने की कोशिश करते हैं। बीजेपी वाले समझ लें यह अमर वीर शहीदों की धरती है, यह बाबा तिलका मांझी, सिदो कान्हू और फूलो-झानो की धरती है। यहां अगर राज चलेगा तो झारखंडियों का चलेगा, हमारे राज्य के मुद्दों पर यह चुनाव होगा।
पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित करवाया
हेमन्त जी की सरकार ने पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण विधानसभा से पारित करवाया। लेकिन बीजेपी वाले इसमें रोड़ा अटकाते रहे। आज हमारे विधेयक राजभवन में रुक जाते हैं। राजभवन किसके इशारे पर काम कर रहा है, यह सबको पता है।
पूरे देश में बीजेपी से त्रस्त जनता लड़ रही है
बीजेपी के लोग कभी भी झारखण्ड के मुद्दे सदन में नहीं उठाती…। पूरे देश में बीजेपी से त्रस्त जनता लड़ रही है। यह चुनाव बीजेपी के खिलाफ है। अब गोड्डा की जनता भी जैसे समय-समय पर अपने घरों को अच्छा बनाती है, उनका रंगरोगन करती है, वैसे ही इस बार तानशाही ताकतों का साथ देने वाले व्यक्ति की जगह ऐसे इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को जितायेगी, जो गोड्डा और झारखंड के मुद्दों को सदन में पुरजोर ढंग से उठाएगा। हेमन्त जी की जेल की चाबी भी आपके पास है। आप सभी से अपील है इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी को अपना पूरा आशीर्वाद देकर अपने बेटे और भाई हेमन्त जी को जेल से मुक्त कराने में मदद करें।
आप सभी से आग्रह है 1 जून को होने वाले गोड्डा लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव को 2 नंबर पर हाथ छाप के बटन दबाकर प्रचंड बहुमत से विजयी बनायें। अंत में कहा कि झारखण्ड झुकेगा नहीं, रुकेगा नहीं, हम इंडिया वाले दिल्ली आ रहे हैं।