अपने साथी की गिरफ्तारी से नाराज नक्सली घर में घुसकर दोनो को पहले पीटा फिर गोली मारी
न्यूज स्केल डेस्क
रांची/चतरा। लोकसभा चुनाव 2024 के समाप्त होते ही प्रतिबंधित टीएसपीसी उग्रवादियों ने चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र अंतर्गत अति उग्रवाद प्रभावित हिंदियाकला गावं में बड़ी घटना को अंजाम देते हुए संगठन के खिलाफ कर पुलिस को साथ देने वाले पंकज बिरहोर 26 वर्ष और उसके पिता बिफन बिरहोर की निर्मम हत्या कर दी। उग्रवादियों ने पिता-पुत्र की हत्या कर पुलिस को भी खुली चुनौती दे दी है। मिली जानकारी के अनुसार दस्ते के साथ पहुंचे हथियारबंद नक्सलियों ने हिंदियाकला गांव पहुंचकर पिता-पुत्र को कब्जे में लेकर जमकर पिटाई करने के बाद गोली मारकर हत्या की। वहीं इस वारदात के बाद क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीण दहशत में हैं। दोनों मृतक बिरहोर आदिम जाति के थे। मृतक के भाई के अनुसार बीते देर रात करीब 60-70 की संख्या में वर्दीधारी हथियारबंद टीएसपीसी नक्सली दस्ते ने पहले घर का दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। जब घार में सो रहे दोनो ने दरवाजा नहीं खोला तो नक्सलियों ने तोड़ने का प्रयास किया औरदरवाजा नहीं टूटा तो घर में लगे करकट सीट को तोड़कर ऊपर से घर में बंद परिजनों पर ईंट, पत्थर और टांगी से हमला कर दिया। इसके बाद पंकज ने घर का दरवाजा खोलते हुए हाथ में रखे टांगी से नक्सलियों पर हमला बोल दिया। इस दौरान उसने दस्ते में शामिल दो नक्सलियों की पिटाई भी कर दी। फिर नक्सलियों ने पंकज को पकड़कर बेरहमी से पिटाई की और घर के आंगन में ही उसे दो गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। उसके बाद बड़े भाई को ढूंढने लगे। जब भाई घर में नहीं मिला तो बौखलाए नक्सलियों ने सो रहे पंकज के वृद्ध पिता को घसीट कर बाहर निकाला कर ईंट, पत्थर और लोहे की रड से मारकर निर्मम हत्या कर दी। पुलिस स्थानीय चौकीदार और ग्रामीणों के मदद से दोनो के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया।