Chatra: रामनवमी पर्व को लेकर सिमरिया, टंडवा व इटखोरी थानों में हुई शांति समिति की बैठक

newsscale
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now

रामनवमी पर्व को लेकर सिमरिया, टंडवा व इटखोरी थानों में हुई शांति समिति की बैठक

सिमरिया/इटखोरी/टंडवा(चतरा)। गुरुवार को रामनवमी पर्व को लेकर जिले के सिमरिया, टंडवा व इटखोरी थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई। सिमरिया थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता सीओ छुटेश्वर दास व संचालन इंस्पेक्टर केपी चौधरी ने किया। बैठक में सर्वसमिति से निर्णय लिया गया कि क्षेत्र में रामनवमी पर्व शांति पूर्ण मनाया जाएगा। पुलिस निरीक्षक ने सख्त निर्देश दिया कि वाहन में वाहन की क्षमता से अधिक डीजे नहीं बांधना है। सभी समिति को निर्देश दिया कि अपने कमेटी के वालंटियर का नाम फोन नंबर थाना को उपलब्ध कराएंगे और समय से जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से निर्धारित मार्ग से ही निकालेंगे। झांकी में नशापान पर प्रतिबंध रहेगा। मौके पर थाना प्रभारी विवेक कुमार, एएसआई बिनोद तिवारी, बीरेंद्र यादव, गुड्डू आलम, लखन साहू, ग्यास मियां, इंद्रदेव पासवान, मो. फारूक, मनोज महाजन, मुखिया शकुंतला देवी, नरेश यादव सहित काफी संख्या में दोनों समुदाय के लोग शामिल थे। वहीं टंडवा थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रंथु महतो व संचालन पुलिस इंस्पेक्टर विजय कुमार सिंह ने किया। इस दौरान शांति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने व अन्य समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से श्री सिंह ने बारी-बारी से सभी 13 लाइसेंसी व 18 गैर लाइसेंसी समितियों से परिचय प्राप्त किया गया। इस दौरान बड़गांव मेला टांड का अतिक्रमण एक स्थानीय व्यक्ति द्वारा करने की बातें विजय चौबे ने कही। जिसपर स्थल निरीक्षण कर समाधान करने का आश्वासन दिया गया। वहीं कई लोगों ने सार्वजनिक स्थलों में पीने वाले शराबियों पर कठोर कार्रवाई करने का आग्रह किया, जिसपर बीडीओ श्री महतो ने आमलोगों से रामनवमी पूजा तक सार्वजनिक स्थलों में शराब सेवन नहीं करने की अपील की। जबकी इटखोरी थाना परिसर में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुलिस उपाधीक्षक केदार नाथ राम ने किया। वहीं बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ अन्वेषा ओना, पुलिस इंस्पेक्टर शिव प्रकाश, अंचलाधिकारी राम विनय कुमार शर्मा, थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा व एसआई खुश्बू रानी उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *