WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा)। शुक्रवार को एनटीपीसी टंडवा परियोजना क्षेत्र के छः विस्थापित गांवों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा बहाल करने हेतु आधुनिक उपकरणों से युक्त एक मेडिकल यूनिट वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस बावत प्रबंधन की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार एनटीपीसी सीएसआर के तहत उक्त सेवा तीन साल तक के लिए छः विस्थापित-प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर बनाने के उद्देश्य से एचआई प्राइड हेल्थकेयर एम्बुलेंस प्राइवेट लिमिटेड निविदा धारक के साथ एमओयू किया है। ताकि मृत्यु दर को कम करते हुवे मातृत्व व नवजात शिशु के स्वास्थ्य लाभ में अपेक्षित सफलता मिले। इस मौके पर सीजीएम स्वप्नेन्दु कुमार पांडा, सीजीएम ओएंडएम अजय कुमार शुक्ला, सीएमओ डॉ शिप्रा रानी समेत अन्य मौजूद थे।








