न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड परिसर स्थित बीएमएमयू ऑफिस में मंगलवार को जेएसएलपीएस के तहत संचालन होने जा रहे एफपीओ को लेकर बीओडी मेंबर के साथ बीपीएम केदार प्रजापति ने बैठक किया। जहां उपस्थित सभी मेंबर को अधिक से अधिक सदस्य जोड़ने का निर्देश दिया गया। साथ ही जेएसएलपीएस के सभी कर्मियों को जल्द से जल्द एफपीओ को चालू करने, सदस्यों की संख्या बढ़ाने व सदस्यता शुल्क जमा करवाने की बात कही बात कही गई। मौके पर एफटिसी अनिल प्रजापति, सीसी सुनील पासवान, निशांत कुमार, रंजीत यादव, सरदार जितेंद्र सिंह, सुमित्री देवी, आईपीआर सुनीता देवी, अजय कुमार, एलएच सीआरपी सुमन कुमारी, बीआरपी विजय रजक, युगेश्वर कुमार, बोड ऑफ डायरेक्टर एवं मेंबर प्रतिमा देवी, सचिन नीलम कुमारी, कोषाध्यक्ष उषा देवी, सदस्य सरिता देवी, पूजा देवी, अंजू देवी, कंचन देवी एवं अन्य उपस्थित थे।
जेएसएलपीएस द्वारा एफपीओ संचालन को लेकर बीओडी मेंबर की हुई बैठक
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








