WhatsApp Group
Join Now
हज़ारीबाग: 31/03/24 की रात्रि में गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम चुरचू में देशी महुआ शराब के विरुद्ध छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में चुरचू स्थित कन्हाई प्रसाद मेहता पे० जोधी महतो के होटल से करीब 21 लीटर देशी महुआ शराब को विधिवत जप्त करते हुए कोर्रा थाना काण्ड संख्या 47/24 दिनांक 01.04.24 धारा 272/273/290 भा0द0वि० एवं 47(ए) उत्पाद अधिनियम के तहत काण्ड दर्ज करते हुए गिरफ्तार कन्हाई प्रसाद मेहता पे० जोधी महतो सा0 चुरचू थाना कोर्रा जिला हजारीबाग को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जप्त सामग्रीः- एक ब्लू रंग के जरकीन में करीब 21 लीटर अवैध देशी महुआ।
शराब गिरफ्तार व्यक्तिः-कन्हाई प्रसाद मेहता पे० जोधी महतो सा० चुरचू थाना कोर्रा जिला हजारीबाग ।
छापामारी दलः-कोर्रा थाना पुलिस








