न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित बटेश्वर शिव मंदिर प्रांगण में कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के गिद्धौर प्रखंड इकाई द्वारा रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष संजय पांडेय ने किया। जबकी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अमरेश गणक, प्रदेश प्रवक्ता नंदकिशोर पांडेय, प्रदेश संरक्षक लक्ष्मी पांडेय व जिलाध्यक्ष संजय पांडेय शामिल हुए। समारोह का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्रांकन पर पुष्प चढ़ाने के साथ दीप जलाकर व स्वास्थिवचन एवं शंख ध्वनि के साथ किया गया। कार्यक्रम में समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर एक दुसरे को होली की अग्रिम बधाई देते हुए होली शांतिपूर्ण माहोल में मनाने का संकल्प लिया। उसके बाद ढोलक, हरमोनिया व झाल के साथ जमकर झूमे नाचे गाए। समारोह में में यदुनंदन पांडेय, विकास पांडेय, बैजनाथ पांडेय, प्रदेश मीडिया प्रभारी भूपेंद्र पांडेय, प्रखंड से लक्ष्मी पांडेय, उपेंद्र पांडेय, सत्यदेव पांडेय, आनंद पांडेय, प्रदीप पांडेय, रविंद्र पांडेय, अशोक पांडेय, जसवंत पांडेय, लखन पांडेय, मुनि पांडेय, मुकेश पांडेय, दुलार पांडेय, श्रीकांत पांडेय, दिनेश्वर पांडेय, जमुना पांडेय, राजकुमार पांडेय, ओमप्रकाश पांडेय, प्रमोद कुमार पांडेय, सुधीर पांडेय, रोहित पांडेय, कामदेव पांडेय एवं दर्जनों विप्र बंदु शामिल थे।
कान्यकुब्ज ज्योतिषी ब्राह्मण समाज के होली मिलन में शामिल हुए हुए प्रदेश अध्यक्ष व प्रवक्ता
WhatsApp Group
Join Now
Leave a comment








