WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। सोमवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय वन विभाग की टीम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदा सिसई कोल परियोजना क्षेत्र के भौगोलिक स्थितियों के निरीक्षण करने पहुंची थभ्। जिसमें पीसीसीएफ शशिकर सामंता,आरसीसीएफ सतीश चंद्र राय,सीएफ सरोज भाई पटेल शामिल थे। इस दौरान टीम ने सियानी उर्फ मधवापुर गांव में मैप के जरिए वन सीमा तथा भौगोलिक स्थितियों का जायजा लेने के बाद खैल्हा नदी पर बने पुल में खड़े होकर नदी के रुट डायवर्सन की विस्तृत जानकारी ली। मौके पर डीएफओ चतरा दक्षिणी वन प्रमंडल मुकेश कुमार, डीएफओ चतरा उत्तरी राहुल मीणा, डीएफओ हजारीबाग पश्चिमी क्षेत्र सबा आलम, रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना, नीलकंठ जीएम एके चौबे समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।








