WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता, भुपेंद्र पांडेय
गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय में जेएसएलपीएस द्वारा संचालित आस्क ऑफिस में कृषक एवं पशु सखी की गुरुवार को मासिक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता एफटीसी अनिल प्रजापति ने किया। जहां उपस्थित सभी समूह के महिलाओ को कई दिशा निर्देश दिए गए। इससे पूर्व गिद्धौर क्लस्टर से सावित्री देवी, बरियातू क्लस्टर से सरदार जितेंद्र सिंह एवं निशांत कुमार के साथ परिचय करवाया गया। इसके उपरांत महीने भर के कार्य का जायजा लिया गया। साथ ही महिलाओं को दिए जाने वाले प्रोत्साहित राशि का वर्क डॉन भी जमा करवाया गया।मौके पर एलएचसीआरपी सुमन वर्मा, बीआरपी विजय रजक, युगेश्वर दांगी , रंजीता देवी, गुड़िया देवी, सुगी कुमारी, उषा देवी, मालती देवी एवं दर्जनों महिलाएं उपस्थित थी।








