सड़क किनारे कोयला उत्खनन मामले में डीजीएमएस की टीम पहुंची आम्रपाली कोल परियोजना

newsscale
1 Min Read
WhatsApp Group Join Now

न्यूज स्केल संवाददाता, विरेंद्र साहु
टंडवा(चतरा)। मुख्य सड़क किनारे कोयला उत्खनन कार्य किए जाने की शिकायत को लेकर गुरुवार को डीजीएमएस की टीम टंडवा थाना क्षेत्र अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना पहुंची। इस दौरान परियोजना क्षेत्र के मनवाटोंगरी स्थित निवास कर रहे दलित बस्ती का निरीक्षण किया। जहा दर्जनों दलित परिवार के घर के चारो तरफ कोयला उत्खनन होता देख डीजीएमएस की टीम भौचक रह गई। सूत्रों की माने तो टीम ने सीसीएल अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। टीम ने सीसीएल अधिकारियों से कहा की पहले निवास कर रहे लोगो को पुनर्स्थापित करे उसके बाद उत्खनन कार्य किए जाए। दूसरी ओर टंडवा-सिमरिया मुख्य सड़क के किनारे गहरे गड्ढे किए जाने पर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जाहिर की है। बताया गया की अप्रोच सड़क का निर्माण हुआ नही और सड़क के समीप ही कोयला उत्खनन कार्य की जाने लगी है। जिससे कभी भी भू स्खलन या बडा हादसा होने की प्रबल संभावना है। हालाकि सीसीएल के कोई भी अधिकारी कुछ बताने से बचते रहे है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *