JBKSS Central Leader Death- JBKSS के केंद्रीय नेता और टाइगर जयराम महतो के करीबी अंगद नायक की इलाज के दौरान मौत

0
325

Ranchi:- भाषा आंदोलनकारी सह JBKSS के केंद्रीय नेता अंगद नायक की बीते रात घर जाने के क्रम में दर्दनाक एक्सीडेंट हो गया। जिसके बाद उन्हें राँची रिम्स ट्रामा सेंटर ले जाया गया। परिजनों का आरोप है की RIMS में डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने कारण इलाज में देरी हो रही थी, जिस वजह से उन्हें मेडिका ले जाना पड़ा जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।अंगद नायक अपने पीछे बूढ़ी माँ और 3 छोटे भाई को छोड़ गए। घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने कारण एक्सीडेंट के बाद से परिजन सोशल मीडिया में मदत की गुहार लगा रहे थे। ।इसके साथ परिवार जनों ने सीएम चंपई सोरेन से एक्सीडेंट की जाँच के लिए गुहार की, उनका कहना है की एक्सीडेंट साजिस के तहत करवाई गई है।