WhatsApp Group
Join Now
न्यूज स्केल संवाददाता
कुंदा(चतरा)। कुंदा प्रखंड के गेन्दरा गांव निवासी सह पीडीएस डीलर गणेश गंझु का आकस्मिक निधन रविवार सुबह हो गई। वही असमय निधन की सूचना मिलने पर डीलर संघ के लोगों ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया। संघ के लोगों ने काहा की दिवंगत सरल विचार के व्यक्ति थे, वे पूर्व में 20 सूत्री सदस्य भी रह चुके हैं।








