नये साल के आगमन पर पिकनिक स्पॉट हुए गुलजार,विधायक, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को दी बधाई

newsscale
2 Min Read

नये साल के आगमन पर पिकनिक स्पॉट हुए गुलजार,विधायक, पूर्व विधायक समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को दी बधाई

बरकट्ठा -: प्रखंड क्षेत्र के लोगों ने नववर्ष हर्षोल्लास के साथ मनाया। लोग सोमवार के अहले सुबह से ही एक दुसरे को नये साल की बधाई देते नजर आए। बरकट्ठा के विभिन्न स्थानों में लोगों की भीड़ पिकनिक स्पॉट पर युवाओं की टोली ने डीजे की धुन पर नाच गाकर नव वर्ष का जमकर जश्न मनाया। पर्यटन स्थल सुर्यकुंड में दूर दराज इलाकों से बडी संख्या में लोग पिकनिक मनाने जुटे। सुर्यकुंड के अलावे पतालसुर नदी तट, बेलवा नदी घाट, बरसोती नदी घाट, निशनलगवा पहाडी झरना, चूना पत्थर वॉटरफॉल, पार बरसोती नदी शिलाडीह समेत अन्य स्थानों पर लोगों की काफी भीड देखीं गई। नव वर्ष पर बरकट्ठा विधायक अमित कुमार यादव, पूर्व विधायक जानकी प्रसाद यादव, प्रखंड प्रमुख रेणु देवी,जिप सदस्य कुमकुम देवी,जिप सदस्य प्रेरणा प्रिया, पूर्व जिप उपाध्यक्ष चंदन देवी, सांसद प्रतिनिधि केदार साव, पूर्व प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव, मुखिया अब्बास अंसारी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने लोगों को नव वर्ष के मौके पर शुभकामनाएं दी है।वहीं नववर्ष के मौके पर धार्मिक पर्यटक स्थल सूर्यकुंड में दुर दराज क्षेत्रों से पहुंचे हजारों लोगों ने गर्मजल कुंड में स्नान कर प्राचीन मंदिर और सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *