चतरा कॉलेज में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन, वैश्विक पटल पर भारत का अभ्युदय जी 20 पर हुई चर्चा
चतरा। चतरा कॉलेज चतरा में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में जिला स्तरीय पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत जी 20, वाई 20 पर अतिथियों द्वारा विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से करीब 500 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता के रूप में बतौर मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष बृजकिशोर तिवारी ने जी 20, वाई 20 विषय पर अपना मंतव्य युवाओं के बीच रखते हुए कहा कि संपूर्ण विश्व व्यवसायिक तथा आर्थिक समस्याओं तथा आंशिक समस्याओं जूझ रहा है। आगामी चंद दिनों में यह संगठन विश्व का सबसे शक्ति और मजबूत संगठन साबित होगा। साथ ही वक्ताओं ने कहा कि वाई 20 का प्रमुख उद्देश्य आज के युवाओं में नशा मुक्त, पर्यावरण के विषय में जागरूक एवं स्वरोजगार सिर्जन का विकास वित्तीय मामले में मजबूती प्रदान करेगा। कार्यक्रम में अफीम की खेती नहीं करते हुए किसानों से खेतों में हरे-साग सब्जी और फूलों की खेती करने की अपील की गई। इसमें इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय, गर्ल्स हाई स्कूल व कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में जिप सदस्य निशा भारती, प्रिंसिपल आरपी राय, नेहरू युवा केंद्र की डीडी ललिता कुमारी, डीओसो तुलसी राम, गंधरिया मुखिया अनीता यादव, ज्योति सिस्टर, बीएड के प्रो. नंदकिशोर आदि उपस्थित थे।