गुमला नगर परिषद द्वारा अब तक कड़ाके की ठंड को देखते हुए अलाव व्यवस्था नहीं, उपायुक्त को ज्ञापन देकर समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने की अलाव मांग की

Ajay Sharma
2 Min Read

झारखण्ड/गुमला: समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने उपायुक्त को ज्ञापन देकर कड़ाके की ठंड को देखते हुए नगर परिषद द्वारा पूर्व की भांति चौक-चौराहों पर एवं सदर अस्पताल सहित बस स्टैंड पर अलाव की व्यवस्था के लिए आवश्यक दिशानिर्देश नगर परिषद को देने की मांग करते हुए कहा है कि वर्तमान में गुमला में कड़ाके की ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में खासकर रात्रि समय जिनका कोई आशियाना नहीं होने से सड़क किनारे या फिर यात्री शेड में रात बिताने को मजबूर हैं और देखा जा रहा है कि विक्षिप्त लोगों को भी इस कड़ाके की ठंड से प्रभावित हो रहें हैं और अबतक नगर परिषद द्वारा अलाव जलाकर वैसे लोगों और मुसाफिरों को राहत नहीं देने की शुरुआत की गई है समाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार पानवाला ने कहा है कि कड़ाके की ठंड जिस तरह से बढ गई है इससे रात्रि समय विचरण करने वाले विक्षिप्त लोगों या फिर जिनके कोई आशियाना नहीं है उनकी ठंड से मौत हो जाने की संभावनाएं प्रबल है। उन्होंने कहा है कि नगर परिषद द्वारा एक रैन बसेरा भी बनाया गया है पर वह खड़िया पारा में बन जाने से वहां तक लोगों को नहीं पहुंचने से बेकार साबित हुआ है बिना सोचे-समझे ऐसे रैन बसेरा सिर्फ कागजी योजना बन कर रह गई है जिसका कोई लाभ नहीं मिल रहा है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *