
कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त ने की जिले के वरीय अधिकारियों के साथ बैठक
कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुको के बीच 200 करोड़ रुपए की परिसंपत्ति वितरण करने की बनाई गई योजना
झारखण्ड/गुमला: आगामी 19 दिसंबर को गुमला जिले में झारखंड मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन का आगमन होगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर उप विकास आयुक्त हेमंत सती ने जिले के वरिय अधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार में किया। उप विकास आयुक्त ने बताया कि 19 दिसंबर को मुख्यमंत्री आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसे लेकर सारी व्यस्थाओं को सुदृढ़ एवं दुरुस्त किया जा रहा है। इस दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि आगामी कार्यक्रम में झारखंड सरकार की सभी मुख्य योजनाओं एवं जिले के मुख्य योजनाओं की प्रदर्शनी के रूप में गैलरी तैयार किया जाना है जिसमें आवास योजना, नियुक्ति गैलरी, मिलेट गैलरी, पुस्तकालय गैलरी जैसे विभिन्न स्टॉल्स/ गैलरी लगाए जाएंगे। उन्होंने सभी विभागों के वरीय अधिकारियों को संबंधित विभाग अंतर्गत संचालित मुख्य योजनाओं से जुड़े अधिक से अधिक लाभुकों का चयन कर उनके बीच मुख्यमंत्री के मुख्य कार्यक्रम में परिसंपत्तियों का वितरण करने को कहा। उन्होंने इस कार्यक्रम में लगभग 200 करोड़ रुपए के विभिन्न योजनाओं के तहत लाभुको के बीच परिसंपत्ति वितरण करने का टारगेट निर्धारित किया। इसके अलावा बैठक में स्टेज मैनेजमेंट, स्टॉल्स मैनेजमेंट, परिसंपत्ति वितरण आदि जैसे कई मुख्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।उन्होंने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अभी से तैयारी प्रारंभ कर लेने का निर्देश दिया।
इस दौरान बैठक में मुख्य रूप से परियोजना निदेशक पीडी ITDA, अपर समाहर्ता, एसडीओ सदर, डीसी एलआर, सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक,सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा सह जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी मौजूद रहें।