स्कूल वैन और बस में जोरदार टक्कर, वैन चालक की दर्दनाक मौत, दर्जनों बच्चे घायल, मुआवजे की मांग को लेकर धरना

Shashi Pathak
3 Min Read

न्यूज स्केल टीम
चतरा/हजारीबाग। हजारीबाग जिले के कटकमसांड़ी थाना क्षेत्र में स्कूली वैन और बस में हुई टक्कर के बाद वैन चालक की दर्दनाक मौत हो गई और कई स्कूली बच्चों के गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से गावं में मातम का माहौल है। ग्रामीणों का अरोप है कि कोल वाहनों के कारण दुर्घटना हुई। मृतक वैन चालक और सभी घायल स्कूली बच्चे चतरा जिले के पत्थलगडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नोनगांव के रहने वाले हैं। घटना की जानकारी मिलते ही नोनगांव में मातम छा गया है। इस भीषण दुर्घटना के बाद दिनभर नोनगांव में एक भी घर में चूल्हा नहीं जला। वहीं घटना की सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली वे घटनास्थल पर पहुंच गए। आक्रोशित लोगों ने चतरा-हजारीबाग मुख्य मार्ग में कटकमसांडी में बंझिया मोड़ के पास पहुंच कर मुआवजे की मांग को लेकर धरना पर बैठ गए। बंझिया मोड़ व रेलवे साइडिंग के बीच हुई दुर्घटना में नोनगांव के लालू प्रसाद यादव के पुत्र वैन चालक रामप्रवेश यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उसके शव को सड़क पर रख कर लोग मुआवजे की मांग करने लगे। देर शाम तक शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन जारी रहा। पत्थलगडा के सभी पंचायत प्रतिनिधि व अन्य घटना स्थल पर जमे हुए हैं। दुर्घटना में नोनगांव निवासी कैलाश प्रजापति की पुत्री शिवानी कुमारी, पुत्र रोशन कुमार, शशि साव के पुत्र अनिकेश कुमार, पुत्री अनुष्का कुमारी, संजय प्रजापति की पुत्री मिस्टी कुमारी, ज्ञानी प्रजापति की पुत्री सुनीति कुमारी, संजय साहू के पुत्र सुधांशु कुमार, टेकनारायण साहू के पुत्र रूपेश कुमार, अहमदी, रानी परवीण, आर्य कुमार, पीयूष, राहुल अन्य घायल हो गए हैं। शिवानी, रोशन, अनिकेश, अनुष्का समेत अन्य गंभीर रूप से घायल है। जिनका रांची के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। घटनास्थल पर उपस्थित झामुमो नेता मनोज चंद्रा, भाजपा नेता उज्जवल दास, समाजसेवी दिलीप कुमार, जिप सदस्य पत्थलगडा रामसेवक दांगी, गिद्धौर प्रमुख अनीता यादव, जिप सदस्य अनिता देवी, समाजसेवी बालेश्वर यादव, सुरेश यादव, अनिल दांगी, बीरबल दांगी, विकास कुमार, कन्हैया यादव, मुखिया जगदीश यादव, समाजसेवी पप्पु पांडेय, मुखिया सृष्टि देवी, शिवकुमार साव, लक्ष्मी साव आदि ने बताया कि कटकमसांडी रेलवे साइडिंग में कोल वाहनों के आवागमन और सड़क जाम रहने के कारण यह दुर्घटना घटी है। इसका पूरी जिम्मेदारी रेलवे साइडिंग से जुड़े लोगों की है। कोल वाहन के चकमा देने से दुर्घटना हुई है। मृतक और सभी घायलों को उचित मुआवजा नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन करते रहेंगे। बच्चों की भीषण सड़क दुर्घटना की सभी प्रखंड वासियों ने तीव्र निंदा की है और कोल ट्रांसपोर्ट से जुड़े ट्रांसपोर्टर, लोडर, साइडिंग कंपनी व अन्य पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *