
न्यूज स्केल डेस्क
भागलपुरः बिहार के भागलपुर में ग्रामीणों द्वारा नाबालिग प्रेमी जोड़े की जबरन शादी करने का मामला सामने आया है। दरअसल बीते कई महीनो से कहलगांव के 16 वर्षीय किशोर और 15 वर्षीय लड़की के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिला करते थे। लेकिन परिजनों को इसकी कानों कान खबर नहीं थी, एक दिन अचानक दोनों की साथ वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसके बाद लड़की के परिवारवालों के गुस्से का ज्वाला जल उठा तो इस बात की सूचना लड़के के परिवार वालों को दी गई फिर लड़की और लड़के के परिजनों के बीच काफी बवाल हुआ, मामले को लेकर लड़की के परिजनों का कहना था कि जब दोनों की फोटो वायरल हो गई है तो इन दोनों की शादी ही करवा देनी चाहिए, लेकिन लड़के के परिजनों को यह मंजूर नहीं था। उसके बाद बवाल और गहमागहमी के बीच दोनों परिवार के लोग व सैकड़ों ग्रामीण कहलगांव गंगा घाट स्थित चार धाम पहुंचे और हंगामा करना शुरू कर दिया, फिर ग्रामीणों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया और कानून का उल्लंघन करते हुए नाबालिग प्रेमी जोड़े की शादी मंदिर में करवा दी, पूरे समाज के बीच नाबालिग लड़के ने नाबालिग लड़की की मांग भरी इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने लड़की को लड़के के साथ गाड़ी पर बैठाकर उसके ससुराल विदा कर दिया। मामले में ग्रामीणों ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया है। लेकिन नाबालिक जोड़े की शादी का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा है।