चेम्बर व जेएसपीएलएस के पदाधिकारियों की हुई बैठक

0
205

झारखण्ड/गुमला: गुमला चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के पदाधिकारी व जेएसपीएलएस के पदाधिकारीयों के साथ आज 4 अक्टूबर को जशपुर रोड स्थित कार्यालय में एक संयुक्त बैठक संपन्न हुई यह बैठक जेएसपीएलएस द्वारा गुमला में रागी (मडुवा) से बने उत्पाद को बाजार में पहचान दिलाने के संबंध में था ज्ञात रहे की गुमला जिला प्रशासन के पहल पर जेएसपीएलएस के बैनर तले रागी मडुवा किसानों से खरीद कर उससे अनेकों प्रकार का उत्पादन बनाया जा रहा है और उसे बाजार के माध्यम से उपभोक्ताओं तक पहुंचा जा रहा है इसी क्रम को गति देने के लिए चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारीयों के साथ एक बैठक हुई इस बैठक में JSPLS के तरफ से अभिषेक अजय , व राहुल शर्मा उपस्थित थे वहीं पर चेंबर के तरफ से चेंबर उपाध्यक्ष अभीजीत जयसवाल, सचिव बबलू वर्मा, पीआरओ प्रणय साहू और कार्यकारिणी के मोहम्मद इम्तियाज व संजीव मालानी उपस्थित थे,, सर्वप्रथम सचिव बबलू वर्मा ने उपस्थित सदस्यों का परिचय कराया और जिला प्रशासन के इस पहल की प्रशंसा की फिर चेंबर की तरफ से अगुवाई कर रहे उपाध्यक्ष अभिजीत जायसवाल ने बताया कि अभी के परिवेश में रागी मड़वा अमृत से कम नहीं है इसका सेवन शरीर व स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक है आजकल डॉक्टर भी स्वस्थ रहने के लिए रागी का सेवन करने की सलाह देते हैं ज़िला प्रशासन की अच्छी पहल है के रागी मड़वा का उत्पादन बनाकर लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है JSPLS के पदाधिकारीयों को अभिजीत जायसवाल ने उत्पाद को डिस्ट्रीब्यूटर व दुकानदार से होते हुए आम आदमी तक कैसे पहुंचा जाए इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जिससे इस व्यापार को बड़ा रूप दिया जा सके और हजारों लोगों को रोजगार भी मिल सके बैठक में सचिव बबलू वर्मा मोहम्मद इम्तियाज व संजीव मालानी ने भी कई बिंदुओं पर अपने-अपने विचार रखें और इस व्यापार को बढ़ाने के लिए एक ठोस रूपरेखा तैयार करने पर सहमति बनी । जेएसपीएलएस के पदाधिकारीयों ने अपने भी विचारों को रखा और चैंबर ऑफ़ कॉमर्स के सहयोग से इस व्यापार को बढ़ाने पर सहमति जताई इसी क्रम में इस महीने के आखिर में एक और संयुक्त बैठक की जाएगी और अंतिम निर्णय ले लिया जाएगा ।।