बीडीओ व थानेदार ने बूथों का किया निरीक्षण

0
310

बीडीओ व थानेदार ने बूथों का किया निरीक्षण

गिद्धौर(चतरा)। गिद्धौर प्रखंड के प्रभारी बीडीओ हरिनात्मक महतो व थाना प्रभारी गुलाम सरवर ने शुक्रवार को प्रखंड के आधा दर्जन बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि प्रखंड में संवेदनशीलता बूथ पर पहुंच विस्तृत जानकारी जुटाई।साथी ही बूथ पर पानी, बिजली, सड़क का निरीक्षण किया। जिसमे गिद्धौर, महुआटांड, बारिसखी, पिंडारकोंन सहित अन्य बूथ शामिल है। मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी दिगंबर पांडेय सहित कई कर्मी शामिल थे।