रंगदारी नहीं मिली तो अपराधियों ने फूंक दिया मिक्सर मशीन, जांच में जुटी पुलिस
चतरा। रंगदारी नहीं मिलने से नाराज अपराधियों ने जिले के वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर-जोरी मुख्य पथ पर स्थित टंकु-होसिल गांव में आगजनी की घटना को अंजाम दिया है। ज्ञात हो कि जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफटी योजना के तहत 45 लख रुपये की लागत से बन रहे पीसीसी सड़क निर्माण कार्य में लगे मिक्सर मशीन में अपराधियों ने आग लगाया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दो अज्ञात लोगों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है। मजदूरों के अनुसार कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्लांट पर काम कर रहे मजदूरों को एक कमरे में बंद कर अपराधियों ने गाड़ी में आग लगाया था। साथ ही घटना को अंजाम देने के बाद रंगदारी नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी भी अपराधियों ने दिया है। अगलगी की घटना में मिक्सर मशीन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुआ है। मजदूरों के अनुसार देररात ही सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका था। कार्य एजेंसी प्रेमचंद सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा 45 लाख रुपये के लागत से 640 मीटर सड़क का निर्माण कराया गया है। हालांकि यह घटना नक्सली वारदात है या असामाजिक तत्वों की, इसकी पड़ताल में पुलिस जुट गई है। पूर्व में भी असमाजिक तत्वों ने रंगदारी की मांग को लेकर निर्माण कार्य को प्रभावित करने का प्रयास किया था लेकिन पुलिस के हस्तक्षेप के बाद अपराधी भाग निकले थे।