अमेरिकन मेड रायफल के साथ टीएसपीसी के पांच नक्सली गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद
चतरा। कोयलांचल में लेवी व रंगदारी की मांग को लेकर आतंक का पर्याय बन चुके प्रतिबंधित टीएसपीसी नक्सलियों को पुलिस ने बड़ा झटका देते हुए अमेरिकन मेड रायफल के साथ टीएसपीसी के पांच नक्सली को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जिले के पिपरवार, टंडवा व सिमरिया थाना क्षेत्र में विशेष अभियान चलाकर टीएसपीसी के सब जोनल कमांडर प्रभात उर्फ विरासत उर्फ प्रेम गंझू व सब जनल कमांडर विशु उर्फ अशोक गंझू, सक्रिय सदस्य अरुण प्रजापति, नरेश कुमार भोक्ता व जितेंद्र कुमार रजक को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने गिरफ्तार पांचो नक्सली के पास से 1 एक-56 राइफल, एक सेमी ऑटोमेटिक एसएलआर राइफल, .315 बोर का एक राइफल, दो देसी कट्टा, पांच मैगजीन, विभिन्न कैलिबर का 275 राउंड जिंदा गोली, लेवी मांगने में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का 10 मोबाइल फोन, टीएसपीसी उग्रवादी संगठन का 88 नक्सली पर्चा और एक पिट्ठु बैग बरामद किया गया है। गिरफ्तार नक्शली कोयलांचल में कार्यरत कोल व्यवसाईयो और रेलवे निर्माण में लगे कम्पनी के ठेकेदारो को फोन कर लेवी की मांग करते थे। इसके आलावा शिवपुर-कठौतिया रेलवे लाईन के निर्माण कार्य में लगी आईएससी कंस्ट्रक्शन कम्पनी के फुलवरिया साईट पर आगजनी की घटना को अंजाम दिया था। मामले की जानकारी देते हुए एसपी राकेश रंजन ने बताया नक्शलियों की गिरफ्तारी संगठन के लिए बड़ा झटका है। उन्होंने क्षेत्र में कार्य कर रहे कोल व्यवसाईयो से निडर होकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने किसी भी नक्सली संगठन के नाम पर लेवी व रंगदारी से संबंधित धमकी या फोन आने पर पुलिस को सूचित करने की भी बात कही है।