न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः नालसा के निर्देशानुसार विचाराधीन कैदियों के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान को लेकर व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित प्रकोष्ट में जिला व सत्र न्यायधीश राकेश कुमार सिंह के अध्याता में बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त अबू इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव प्रज्ञा बाजपेई विशोष रुप से उपस्थित थे। जिसमें जेल में बंद 16 श्रेणियां में 20 कैदियों को चिन्हित किया गया तथा संबंधित न्यायालय में सूचित किया गया। बैठक में वैसे विचाराधीन कैदी जिन पर समझौता योग्य अपराध का आरोप है। वैसे जो सीआरपीसी की धारा 436 के तहत पात्र हैं। वैसे जो बीमार या अशक्त है और उन्हें विशेष चिकित्सा उपचार की आवश्यकता है, वैसे विचाराधीन कैदी जिनके द्वारा किए गए अपराध के लिए अधिकतम 2 वर्ष की सजा होती है को चिन्हीत कर संबंधित न्ययालय में सूचना दी गई है, ताकी वैसे सभी चिन्हीत बंदियों के मामले में आगे कार्यवाही की जा सके। बैठक में डीएसपी मुख्यालय व जेलर आदि उपस्थित थे।