चोरी की सामान के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
चतरा। शहर से चोरी को जड़ से उखाड़ने के लिए पुलिस ने बनाई रणनीति, घर से निकलने से पहले संबंधित थाने को दें सूचना। कोई भी आभूषण या अन्य सामान खरीदने से पहले विक्रेता से आधार कार्ड अवश्य ले लें। संदेह होने पर संबंधित थाने को सूचना दें। सूचना गोपनीय रखी जाएगी। उक्त बातें एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कही। एसडीपीओ श्री कुमार ने आगे बताया कि बीते 12 अगस्त की रात महुआ चौक सदर थाना चतरा स्थित वादी मोहम्मद सब्बीर के घर में रखे 10 लाख रुपये और सोने-चांदी के आभूषण अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिये थे। इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या-298/23 एवं 13 सितंबर को वादी इरफा स्थित वादी जिन्नत परवीन के घर से आभूषण एवं पैसे की चोरी हो गयी थी। इस संदर्भ में सदर थाना कांड संख्या 297/23 दर्ज कर घटना की गंभीरता को देखते हुए वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार मेरे नेतृत्व में एक छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल द्वारा चोरी के आभूषणों के साथ एक व्यक्ति राहुल कुमार को पकड़ा गया, जिसने दोनों घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की और बताया कि चोरी के आभूषण हीना ज्वेलर्स के मालिक जीतेंद्र कुमार को बेचे गये थे। इसके बाद जीतेंद्र कुमार के पास से चोरी के आभूषण बरामद किया गया।बरामद सामानों की विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि एक सोने जैसा दिखने वाला हार, 02 पीस सोने जैसा दिखने वाला झुमका और चोरी के पैसे से खरीदी गई एक काले रंग की बजाज प्लस मोटरसाइकिल शामिल है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल कुमार साव उम्र करीब 19 वर्ष पिता भगवान साव निवासी नावाडीह, थाना सदर जिला चतरा व जीतेन्द्र कुमार सोनी 39 वर्ष पिता स्वर्गीय शंकर प्रसाद निवासी गुदरी बाजार थाना सदर जिला चतरा को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेज दिया गया। छापेमारी टीम में एसडीपीओ के साथ सदर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक नईम अंसारी, सहायक अवर निरीक्षक निर्मल कुमार सिंह व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।