जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन

0
112
जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक का आयोजन
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय के साथ विभिन्न गांव में बुधवार को जिला सूचना जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ब्राउन शुगर व अफीम सेवन से होने वाली हानि के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गया। जबकि ब्राउन शुगर व अफीम सेवन से बचने का आह्वान किया गया। नाटक प्रस्तुत कर रहे कलाकारों द्वारा ब्राउन शुगर सेवन करने से जीवन पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभाव के बारे में विस्तार से लोगों को बताते हुए अभिभावकों से अपने बच्चों को इसके बारे में जागरूक करने का आह्वान किया गया। बताया गया कि ब्राउन शुगर की सेवन से कई जिंदगी बर्बाद हो रही हैं। लोगों को ऐसे पदार्थ के सेवन से बचने की आवश्यकता है। यहां तक की ब्राउन शुगर व अफीम का सेवन तथा तस्करी करना गैर कानूनी है।