दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुवे जनप्रतिनिधि, दिवंगत को दी गई श्रद्धांजलि

0
158
दशगात्र कार्यक्रम में शामिल हुवे जनप्रतिनिधि, दिवंगत को दी गई श्रद्धांजलि
 
 
मयूरहंड(चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के नवडीहा गांव में आचार्य स्व. काली पांडेय की 88 वर्षीय पत्नी शकुंतला देवी के दशगात्र कार्यक्रम में मंगलवार को बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि शामिल हुवे। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने दिवंगत के तस्वीर के समक्ष खड़े होकर 2 मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इसके बाद पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। श्राद्ध कर्म में आए प्रतिनिधियों ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, ईश्वरी मेहता, शिक्षक गोकुलानंद सिंह, शिवकुमार सिंह, डॉ. निवेंदु शंकर हजारीबाग, गया से उदय पंडा, समाजसेवी सुधीर यादव, पूर्व मुखिया राजू मेहता, गोपाल मेहता, विश्वनाथ गुप्ता, मिथिलेश सिंह, सुधीर सिंह, शशि सिंह और देवेंद्र सिंह आदि शामिल थे।