पूर्व विधायक ने किया श्री कृष्णा फ्युल्स  स्टेशन का उद्घाटन

0
96

पूर्व विधायक ने किया श्री कृष्णा फ्युल्स  स्टेशन का उद्घाटन

मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत इटखोरी जिहू मुख्यमार्ग करमा में रविवार को विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर श्री कृष्णा फ्युल्स स्टेशन का उद्घाटन पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने विधिवत फिता काटकर किया। पूर्व विधायक ने कहा कि इंडियन ऑयल फ्यूल स्टेशन ले खुलने से प्रखंड वासियों को काफी लाभ मिलेगा। इससे पूर्व क्षेत्र में एक भी फ्युल्स स्टेशन नहीं होने से लोग लगभग 15 किलोमिटर दुरी तयकर इटखोरी व चौपारण डीजल व पेट्रोल लेने जाते थे। जिससे लोगों को समय बर्बाद होने के साथ आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा था। संचालक प्रमोद कुमार यादव ने बताया की ग्राहकों को बेहतर सेवा उपलब्ध करवाना हमारी पहली प्राथमिकता है। इस अवसर पर समाजसेवी सुधीर यादव, अधिवक्ता संत कुमार सिंह, मनोज यादव, लक्ष्मी चंद्रवंशी, विजय यादव के अलावा दर्जनो लोग उपस्थित थे।