झारखण्ड/गुमला- गुमला के इस्लामपुर आजाद बस्ती स्वास्थ्य उप केंद्र में जिला कांग्रेस महासचिव सह नगर अध्यक्ष मोहम्मद खालिद शाह ने आयुष्मान भाव स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कहा कि गुमला जिला कांग्रेस अध्यक्ष चैतू उरांव के दिशानिर्देश पर सभी कांग्रेस पदाधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर आम लोगों को भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा दो लाख रुपए की आयुष्मान भाव कार्ड जो चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है उसकी जानकारियां लोगों को देते हुए उन्हें आयुष्मान भाव कार्ड उपलब्ध कराने के साथ ही लोगों को जागरूक करना मुख्य उद्देश्य है बताते हुए कहा कि इस महत्वाकांक्षी योजना का कार्ड स्वास्थ्य शिविर लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिया जा रहा है इसके अलावा शिविर में स्वास्थ्य जांच करते हुए लोगों को उनकी बिमारियों का एक रिकॉर्ड हमेशा इस कार्ड में रहेगा स्वस्थ शिविर या किसी भी अस्पताल में में ब्लड प्रेशर, शुगर, दमा कैंसर जैसी बीमारी की जांच मुफ्त में की जाएगी तथा उनका दावा भी मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा साथ में मलेरिया की भी जांच की जाएगी तथा इसी शिविर में बच्चों का टीकाकरण भी किया जाएगा साथ ही जिनके घर बुजुर्ग महिला और पुरुष रहते हो उन्हें किस तरह से देखभाल किया जाए इसका प्रशिक्षण भी दिया जाएगा इसका आयोजन हर सप्ताह सारे नगर में स्थान को चिन्हित कर किया जाना है आप सभी प्रिय बंधुओ से आग्रह है कि इस योजना का लाभ लेने के लिए लोगों को जागरूक करने में सहायता प्रदान करें ताकि हमारी पार्टी की छवि लोक कल्याणकारी के रूप में जानी जाए साथ ही इस सभा में उपस्थित सभी लोगों को अंगदान देने हेतु शपथ भी दिलाई गई इस आयोजन मैं मुख्य रूप से कांग्रेस महासचिव मोहम्मद फिरोज आलम पूरे शहर की सहिया दीदी तथा स्वास्थ्य विभाग के नगर प्रभारी भी मौजूद थे ।