ऐपवा के बैनर तले महिला संगठन को मजबूती प्रदान की जाएगी राष्ट्रीय सम्मेलन को लेकर बैठक हुई

0
148

झारखण्ड/गुमला- गुमला में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के बैनर तले जिला स्तरीय बैठक की गई जिसमें अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन के राष्ट्रीय सम्मेलन की तैयारी को लेकर चर्चा की गई जिसमें सदस्यता फंडिंग और आने वाले 2024 के चुनाव में महिला विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ मजबूत संघर्ष को तैयार करने की तैयारी पर चर्चा की गई। इस मीटिंग में गुमला जिले के विभिन्न इलाकों से प्रगतिशील महिलाओं का आगमन हुआ। ऐपवा की महिला नेत्री नंदिता भट्टाचार्य ने इसका संयोजन किया। भाजपा माले के जिला सचिव गजेन्द सिंह एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए पार्टी कार्यकर्ताओं का विशेष सहयोग रहा ।इस मीटिंग के परिपेक्ष में 13 महिलाओं की एक कमेटी बनाई गई जिसमें धन्मित उरांव और सुषमा लोहार को संयोजक के तौर पर चुना गया ।आने वाले समय पर गुमला जिले में महिलाओं की बड़ी भागीदारी के साथ महिला हक अधिकार के लड़ाई को आगे लेकर के एक मजबूत आंदोलन की और बढ़ेगी।इंदु कुमारी एक्का ,बुद्धमनी उरांव, सुषमा मगई, सीता सिंह कुवारी, घनमित उरांव, देवंती उरांव ,विसो उरांव, वोकलो उरांव बुद्धमानी उरांव, विमला उरांव, संतोषी कुमारी, सूरजमनी, महिला साथी कमेटि में शामिल हुईं हैं,,
13 सितंबर से लेकर 19 सितंबर तक एपवा का सदस्यता अभियान चलाया जाएगा, जिसमें पूरे जिले भर में हजारों की संख्या में महिलाओं को ऐपवा में जोड़ा जाएगा।