Sunday, April 20, 2025

विद्यालय के शिक्षक एवं संयोजिका को हटाने के लिए ग्रामीणों ने की बैठक शिक्षक ने कहा उग्रवादियों ने स्कूल आने से मना किया है

झारखण्ड/गुमला -घाघरा प्रखंड के सरांगो पंचायत अंतर्गत जमगाई प्राथमिक विद्यालय के समीप ग्रामीणों ने विद्यालय के शिक्षक और संयोजिका को हटाने को लेकर सोमवार को दिन के 1:00 बजे बैठक किया। बैठक में मुख्य रूप से ग्रामीणों ने शिक्षक कृष्णा कुमार लोहरा और संयोजिका प्रमिला देवी पर आरोप लगाया की दोनों नेटवर्किंग के काम के कारण व्यस्त रहते हैं और विद्यालय में नहीं आते हैं जिससे बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है बच्चे घर से विद्यालय के लिए तो आते हैं लेकिन वे लोग सिर्फ खेल कर और खाना खिचड़ी खाकर वापस घर चले जाते हैं। बच्चों को पढ़ाई नहीं कराई जाती है उक्त शिक्षक और संयोजीका दोनों की विद्यालय में कम उपस्थिति रहती है जिससे हम सभी ग्रामीण काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।अपने बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने देना चाहते जिसके लिए विभाग को भी लिखित आवेदन दिया गया बावजूद अब तक कोई पहल नहीं किया गया। विभाग में विगत 1 सितंबर 2023 को भी आवेदन दिया गया था कि उक्त शिक्षक और संयोजिका को विद्यालय से हटाया जाए ताकि बच्चों का पढ़ाई सही ढंग से हो सके। लेकिन अब तक किसी भी तरह की पहल विभाग द्वारा नहीं की गई वहीं ग्रामीणों ने यह भी कहा कि अगर 7 दिनों के अंदर विभाग द्वारा शिक्षक और संयोजक को हटाने की ओर कोई पहल बिभाग द्वारा नहीं की जाती है। तो विद्यालय में ताला लगाया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही विभाग की होगी।

*शिक्षक ने कहा उग्रवादी से मिला है धमकी जान माल को है खतरा*

इस बाबत शिक्षक कृष्णा कुमार लोहरा से दूरभाष पर पक्ष पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि गांव में मुझे उग्रवादी द्वारा धमकी दी गई है कि आप विद्यालय नहीं आएंगे अन्यथा आपके साथ मारपीट की जाएगी। मुझे जान का खतरा है जिसके लिए मैं विद्यालय नहीं जा पा रहा हु । जिसकी शिकायत मैंने विभाग को लिखित आवेदन देकर किया हु।

*मेरे ऊपर लगाए गए सभी आरोप है गलत* संयोजिका

संयोजिका प्रमिला देवी से पक्ष पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरे ऊपर जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह गलत है मैं नेटवर्किंग का काम करती थी लेकिन जब गांव वाला लोग बोला तब से काम छोड़ दी हु और विद्यालय में खाना बनाने का कार्य में निरंतर कर रही हूं।
*जांच कर आगे की कार्रवाई के लिए विभाग को लिखी जाएगी*
शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रीति कुजूर से इस बाबत दूरभाष पर पक्ष पूछे जाने पर कहा कि इसकी जांच की जाएगी और अग्रेतर कार्यवाई के लिए जिला को अवगत कराया जाएगाइस मौके पर उपस्थित बैठक में उप मुखिया जगन्नाथ बड़ाइक, प्रदीप उराव, सुशील पहान, धनेश लोहरा, पांडे भगत, सतराम लोहरा, एतवारी देवी, वासुदेव उराव,फूलमानी देवी, डुबो देवी ,महरंग देवी ,सुरजी देवी, सहित कई ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page