गुमला – जारी प्रखंड अन्तर्गत जरडा पंचायत के बरवाडीह गाँव के 32 वर्षीय कमलेश चीक बड़ाईक ने अपने पिता सुखदेव बड़ाईक को 16 अगस्त को हत्या कर करमडाड़ स्थित गढ्डे मे गाड़ देने का मामला उजागर हुआ है मजिस्ट्रेट रेशमा रेखा मिंज के उपस्थित मे सड़ा गला लाश को जारी पुलिस ने खोदकर निकाला।ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सुखदेव बड़ाईक गाँव में दिखाई नही देने पर पुत्र कमलेश चीक बड़ाईक से पुछताछ करने लगे।तो उन्होने कहा कि पिता घर से निकलकर कही चले गए है।मुझे भी जानकारी नही है।हम अपने सगे सम्बन्धियों से भी पूछताछ किया लेकिन पता नही चल रहा है।तब ग्रामीणों ने मृतक के बेटा से कहा कि थाना मे गुमशुदगी दर्ज करने की बात कही तो वह थाना जाने से मुकर गया।तो ग्रामीणों को शंका हुआ और इसकी सूचना जारी थानेदार मनीष कुमार को दी।सूचना मिलते ही थानेदार बारवाडीह गाँव पहुँचे और सबसे पहले मृतक के पुत्र कमलेश चीक बड़ाईक को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या करने की बात काबूला।जब हत्या करने का कारण पूछा गया तो उन्होने कहा कि पिता के द्वारा बैल,बकरी एवं खेत को बेचने से मना करते था।इसलिए हत्या कर दिया।ज्ञात हो कि आरोपी शराबी किस्म का व्यक्ति थाऔर वह घर के बैल,बकरी एवं खेत को शराब पीने के लिए बेचने का प्लान करता था तो पिता उसे नही बेचने देता था।उसी गुस्सा मे पिता का हत्या कर बरवाडीह के करम डाड़ मे नामक स्थान पर हत्या कर गाड़ दिया था।वही थानेदार मनीष कुमार के द्वारा मजिस्ट्रेट सीओ रेशमा रेखा मिंज की उपस्थित मे गाड़े गये लाश को खोदकर निकाला गया।वहीँ आरोपी को जेल भेज दिया गया।और सड़ा गला शव का पोस्टमार्टम के लिए राँची रिम्स भेज दिया गया।