मयूरहंड प्रखंड प्रेस-क्लब गठन व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने की बैठक

0
387
मयूरहंड प्रखंड प्रेस-क्लब गठन व पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग को लेकर पत्रकारों ने की बैठक
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड के करमा चौक में प्रखंड के पत्रकारों की बैठक की गई। जिसमें सर्वप्रथम लोकतंत्र के चौथे-स्तंभ, हम पत्रकारों पर हो रहे हमले और हत्या पर गहरा दुख व्यक्त व्यक्त किया गया। बैठक में जिन राज्यों में पत्रकारों पर हमले और हत्या की जा रही है, उन सरकारों से त्वरित करवाई करते हुए फास्ट-ट्रैक कोर्ट में सजा दिलाने की मांग की गई। इसके साथ ही प्रखंड प्रेस क्लब का गठन करने, पत्रकार सुरक्षा कानून व पत्रकार सुरक्षा बीमा मांग योजना,लागू करने संबंधी मांग-पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को आवेदन सौंपने का निर्णय लिया। साथ ही फर्जी पत्रकारों को चिन्हित कर प्रखंड प्रशासन द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई करने की मांग की गई। बैठक में पत्रकार नरेश राणा, पिंटू कुमार राणा, आकाश सिंह, रणंजय सिंह, मालिक बाबू, हिमांशु सिंह, मुन्ना कुमार, जयशंकर वर्मा, सुभाष सिंह आदि उपस्थित थे।