शालीग्राम उपाध्याय हत्या कांड का पुलिस ने 24 घंटा के अंदर किया उद्घभेदन, मृतक की पत्नी निकली मास्टरमांइड, दो भाईयो के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम, पत्नी व दोनो साले गिरफ्तार
इटखोरी(चतरा)। जिले के इटखोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरा-चौपारण मुख्य मार्ग स्थित मनोज पासवान के झोपडपट्टी होटल में बीते गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुधौरी गांव निवासी राजदेव उपाध्याय के पुत्र शालिग्राम उपाध्याय की अज्ञात लोगों द्वारा धारदार चाकू से हत्या कर दी गई थी। घटना के बाद से पुलिस विभिन्न पहलुओं पर जांच करते हुए इस ब्लाइंड मडर केस का पुलिस टीम ने 24 घंटे के अंदर उद्वेदन करते हुवे हत्या में शामिल उसकी पत्नी और दो सालों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। शनिवार को इटखोरी थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एसडीपीओ अविनाश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के जीजा बब्लु के लिखित आवेदन के आधार पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध इटखोरी थाना कांड संख्या 102/23, धारा 302/34 भादवि दर्ज किया गया। उसके बाद पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा कांड के संवेदनशीलता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई तथा गिरफ्तारी हेतू मेरे नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम के द्वारा कार्रवाई करते हुए कांड का उद्धभेदन किया गया। मृतक की ही पत्नी निकली हत्याकांड की मास्टरमाइंड। दो भाईयों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम। पुलिस ने मृतिका की पत्नी सावित्री देवी व दो साले राहुल कुमार पंडित व विशाल कुमार उर्फ केतू पंडित को गिरफ्तार किया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त चाकू, अभियुक्त राहुल कुमार का खून से सना शर्ट व पजामा समेंत विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन जप्त किया गया है। बीमार पत्नी का इलाज नहीं कराना, शराब पीकर आए दिन बेरहमी से बीमार पत्नी के साथ मारपीट करने को लेकर नाराज पत्नी व सालों ने षड्यंत्र के तहत इटखोरी बुलाकर शालिग्राम उपाध्याय को शराब पिलाकर धारदार चाकू से गला रेत कर हत्या कर दिए थे। गिरफ्तार अभियुक्तों ने इस कांड की घटना को कारित करने में अपने संलिप्तता स्वीकार किये है। छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक शिव प्रकाश कुमार, थाना प्रभारी विनोद कुमार, पुअनि अनिल कुमार, बंटी यादव व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।