जय विज्ञान जय भगवान,मेरा भारत है महान, मुखिया मंजीत सिंह
वैज्ञानिकों को मेरा नमन
मयूरहंड(चतरा)चंद्रयान -3 के सफल लैंडिंग के उपलक्ष्य में मंझगावा मुखिया मंजित सिंह मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर किया।इस गौरवशाली पल दिखाने के लिए इसरो के सभी वैज्ञानिकों और प्रोजेक्ट से जुड़ी पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी और इस गौरवशाली पल की सभी देशवासियों को शुभकामनाएं।मंजीत सिंह ने कहा की रक्षा बंधन से पूर्व धरती मां ने चांद मामा को राखी का दिया तोफा ,चांद मामा ने किया स्वीकार।बचपन का चांद मामा का कहानी हुआ सच।पहले कहा जाता था चंदा मामा दूर के पुवा पकावे गुड़ के लेकिन अब चंदा मामा घर का हो गए अब रोज का हल हम भारत वासियों को मिला।हार्दिक शुभकामना