सिमरिया विधायक का दावा मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के जर्जर सड़कों का होग काया कल्प, किया जा रहा प्रयास

0
227

सिमरिया विधायक का दावा मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र के जर्जर सड़कों का होग काया कल्प, किया जा रहा प्रयास

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)ः सिमरिया विधायक किशुन कुमार दास का दावा है कि वर्षों से जर्जर मयूरहंड प्रखंड के सड़कों को दुरुस्त कराने की पहल की जा रही है। जल्द सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। श्री दास अपने विधानसभा चुनाव प्रचार में मयूरहंड प्रखंड वासियों से वादा भी किया था कि प्रखंड क्षेत्र की जर्जर सडकों से निजात दिलाएंगे। वादे के अनुरुप विधायक श्री दास ने प्रखंड वासियों के दर्द को समझा और वर्षों से जिला परिषद, आरईओं एवं पीडब्लूडी विभाग के पेंच में फंसे का निवारण कर निकाला। आगे बताया कि बहुप्रतिक्षत तेतरीया मोड से प्रखंड मुख्यालय मयूरहंड भाया सोकी तिलरा रोड मरम्मती कार्य को लेकर विभाग ने लगभग 18 करोड रुपये की लागत से बनाने के लिए टेंडर आमंत्रित किया है। ज्ञात हो कि आजादी के बाद पहली बार विधायक श्री दास के अथक प्रयासों से मयूरहंड प्रखंड के मंझगावां चौक से गरवा सिमाने तक पक्की सड़क, जो पूर्व विधायक योगेंद्र नाथ बैठा का पैतृक गांव है, चौरीया से दिग्ही मोड के अलावा कदगावांखूर्द में पक्की सड़क बन रहा। वहीं विधायक की माने तो दुसरी ओर गद्दा मोड से पेटादेरी, पंदनी से गुरुवाडी जर्जर सड़क मरम्मती कार्य का निविदा प्रक्रिया विभाग द्वारा पुरी कर ली गई है, जल्द ही टेंडर किया जाएगा। कुछ जर्जर सड़क में कार्य प्रारंभ हो चुकी है और कुछ सड़क में कार्य प्रारंभ करवाने की विभागीय प्रक्रिया पुरी की जा रही है। प्रखंड वासियों ने विधायक के इस घोषण पर अभर तो जताया है। पर आब देखना है कि दावे में कितनी सचाई है।