लोहरदगा महिला कॉलेज में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ, डीसी एसपी ने बैडमिंटन खेलकर और टॉस कर खेल का उद्घाटन किया

0
158

लोहरदगा। जिला बैडमिंटन एसोसिएशन लोहरदगा के तत्वावधान में इंटर स्कूल बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ एमएलए महिला कॉलेज में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ वाघमारे प्रसाद कृष्ण एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक आर रामकुमार ने सभी बैडमिंटन खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। स्वयं बैडमिंटन खेलकर और टॉस कर खेल का उद्घाटन किया। स्कूली बैडमिंटन खिलाड़ियों की उपस्थिति एवं उत्साह देखकर उपायुक्त लोहरदगा ने विचार व्यक्त करते हुए बतलाया कि इन बच्चों में प्रतिभा छुपी हुई है। जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ी राज्य स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेलेंगे और जिला का नाम रोशन करेंगे। हमारी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है। पुलिस अधीक्षक ने बतलाया कि एसोसिएशन ने स्कूली बच्चों की प्रतिभा निखारने का कार्य किया है जो प्रशंसनीय है। सभी बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर प्रसाद, भारतीय स्टेट बैंक लोहरदगा शाखा के मुख्य शाखा प्रबंधक अविनाश कुमार ने भी विचार व्यक्त किया। अतिथियों को एशोसिएशन की ओर से पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत किया गया एवं विषय प्रवेश जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गणेश प्रसाद ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन कार्यकारिणी सदस्य अरुण राम ने किया। उद्घाटन मैच धोनी महली वर्सेस आशुतोष देवघरिया के बीच खेला गया जिसमें आशुतोष देवघरिया ने अपना मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। इस अवसर पर उपाध्यक्ष मुरारी गोस्वामी, सचिव मलय दत्ता, कोषाध्यक्ष नसीम अख्तर, प्रवीण पटेल, रंजीत साहू, प्राचार्य प्रोफेसर स्नेह कुमार, दुबराज यादव, राहुल कुमार, गणेश पांडेय, प्रवीण पटेल, नीरज खत्री, उत्तम शर्मा, शिव कुमार भगत, सतीश उरांव, दिनेश पांडेय, बाल्मीकि सिंह, विनोद उरांव, सुजाउद्दीन राजा, ब्रजकिशोर बड़ाईक, गुलाममुर्तुजा अंसारी इत्यादि उपस्थित रहकर खेल आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। एंपायर का दायित्व रंजीत साहू, नसीम अख्तर एवं राहुल साहू ने निभाया।