आंगनबाड़ी केंद्रों का बीस सूत्री समिति ने किया औचक निरीक्षण, कहा सेविकाओं के लापरवाही से बच्चों का बुनियादी शिक्षा हो रहा कमजोर

0
232

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। मंगलवार को टंडवा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति द्वारा की गई। इस दौरान किसुनपुर आंगनबाड़ी केंद्र में 25 नामांकित बच्चों में महज 8 बच्चे मौजूद थे, जबकि इसी बगल में स्थित उम विद्यालय में नामांकित 130 बच्चों को 8वीं कक्षा तक महज दो शिक्षक के भरोसे संचालन होता मिला। साथ ही विद्यालय प्रांगण के बीचों बीच 11 हजार वोल्ट का ओवरहेड विद्युत तार को देखकर उपाध्यक्ष नीरज तिवारी ने चिंता व्यक्त करते हुए समुचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। नव सृजित प्राथमिक विद्यालय उड़सू में सिर्फ 5 बच्चे मौजूद पाए गए ।जबकि उपस्थित पंजी में दो दिनों का हाजिरी नहीं बना था। वहीं टंडवा के तेली टोला में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र बंद पाया गया। दूसरी तरफ गाडीलौंग आंगनबाड़ी केंद्र खुला तो था पर वहां एक भी बच्चे मौजूद नहीं थे। इस बावत जानकारी देते हुए 20 सूत्री उपाध्यक्ष ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों में प्राथमिक शिक्षा की नींव रखी जाती है जहां सेविकाओं द्वारा ऐसी लापरवाही बरतने से खोखला हो रहा है। छात्रों की उपस्थिति पंजी व पोषाहार वितरण में बड़े पैमाने पर अनियमितता बरतने की शिकायतें लगातार मिल रही है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण टीम में मोहन राणा, जियाउल हक, राजेन्द्र यादव समेत अन्य शामिल थे।