न्यूज स्केल संवाददात
कुंदा(चतरा): विभागीय उदासीनता के कारण आजादी के इतने वर्ष बीत जाने के बावजूद भी कुंदा प्रखंड क्षेत्र के धरतीमाड़र गांव में निवास करने वाले बैगा बिरहोर परिवारों को पक्की सड़क नसीब नहीं हुआ। ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष बैगा बिरहोर परिवार श्रमदान कर सड़क का निर्माण करते हैं, लेकिन कच्ची सड़क होने की वजह से बारिश होने के बाद सड़क गढ्ढा युक्त हो जाती है। वहीं इस बार भी ग्रामीण लगभग 4 दिनों से श्रमदान कर सड़क का निर्माण कर रहे थे, जिसकी सूचना पंचायत के मुखिया मनोज कुमार साहू को हुई तो उन्होंने तुरंत अपने निजी खर्च से लगभग 16 घंटा जेसीबी चलवाकर उक्त सड़क को आवागमन योग्य बनवाने में सहयोग किया। मुखिया ने बताया की विषम परिस्थितियों में यहां तक वाहन नहीं पहुंच पाता है, जिसे लेकर ग्रामीण चिंतित रहते हैं। हालांकी इस संदर्भ में विभाग को कई बार सूचना दी गई, उसके बावजुद विभाग ने अब तक कोई सकारात्मक पहल नहीं की है। मुखिया द्वारा निजी खर्च से लगभग एक किलोमीटर सड़क बनाए जाने पर स्थानीय बैगा बिरहोर परिवार ने आभार जताया है। जबकि ग्रामीणों ने विभाग द्वारा पुनः सड़क बनाए जाने का आग्रह किया है।