न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड के मंझगांवा पंचायत स्थित घटेरी गांव के उद्दीन मियां के पुत्र मो. एहसान 58 वर्ष की मौत सऊदी अरब में हो गई। एहसान की मौत पिछले 15 जुलाई को ही हृदय गति रुक जाने के कारण हो गई है। बताया जाता है कि एहसान सऊदी अरब में पिछले 10 से 12 वर्ष से सऊदी में चालक का काम कर रहा था। एहसान की मौत की खबर के बाद घटेरी गांव में मातम पसरा हुआ है। वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है व शव अपने मुल्क आने का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी तरफ मृतक घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था।
ड्राइवरी करने सऊदी अरब गए एहसान की हुई मौत
For You