भूमि विवाद में हुई हिंसक झड़प, एसएसबी जवान की मौत, जांच में जूटी पुलिस

0
531

न्यूज स्केल संववाददात
चतरा। जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत आमीन गांव में भूमि विवाद में रविवार को देश की रक्षा करने वाले जवान को गांव के ही कुछ लोग एक डिसमिल जमीन के लिए लाठी-डंडे व कुल्हाड़ी से माकर मौत के घाट उतार दिया। भूमि विवाद में हुए इस हिंसक वारदात में एसएसबी जवान शिवकुमार यादव की मौत हो गई। जबकि जयराम कुमार यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि दिवंगत जवान आज ही डियूटी से अपने घर आये हुए थे। जैसे ही घर पहुंचे तो विवादित जमीन पर दूसरे पक्ष के लोग घोरान घोर रहे थे, तो मना करने गए तो उनपर लाठी डंडे और कुल्हारी से हमला कर दिया। जिससे जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। इधर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।