अवैध बालू तस्करी रोकथाम में खनन विभाग मयूरहंड में फेल, बेरोकटोक निरंतर हो रहा अवैध बालू का उत्खनन…

0
304

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा)। जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र में अवैध बालू उत्खनन व तस्करी पर रोक लगाने में खनन विभाग के साथ अंचल प्रशासन पुरी तरह से फेल नजर आ रही है। बालू तस्करों द्वारा बडकरीया नदी के पेटादेरी, महुगांई, गौरक्षणी एवं सोकी घाट के अलावा अन्य घाटों से दिन के उजाले एवं अंधेरी रात में निर्भिक होकर अवैध बालू उत्खनन कर ट्रेक्टर व हाईवा से दूसरे जिलों में धडल्ले से भेजे जा रहे हैं।जबकि नेशनल ग्रिड ट्रिब्यूनल की गाइडलाइन के अनुसार सरकार के आदेशानुसार जिला प्रशासन द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक नदी से बालू खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई है। साथ हीं बालू की आपूर्ति बालू स्टॉक से कराने का आदेश निर्गत है। जिसके अनुपालन को लेकर जिला स्तर से अंचल कार्यालय स्तर के अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। बावजूद अंचल क्षेत्र के बडकरीया नदी के विभिन्न घाटों से बालू माफियाओं द्वारा नियमों व आदेश को ठेंगा दिखा धडल्ले से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। जो जिम्मेदार विभागीय पदाधिकारी व बालू माफियाओं के साथ साठगांठ को दर्शाता है।