उपायुक्त ने की प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा, संबंधितों को दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश

0
222

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा)। शुक्रवार को गिद्धौर प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। उपयुक्त ने प्रखंड व अंचल कार्यालय में कर्मियों की उपस्थिति, लंबित मामले, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, बिरसा सिंचाई कूप, संवर्धन योजना, मनरेगा में अनुसूचित जनजाति जाति की महिलाओं की भागीदारी, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास, अंबेडकर आवास, जेएसएलपीएस अंतर्गत संचालित फूलो झानों, प्लास ब्रांड, दाखिल खारिज, जाति आवासीय आदि की समीक्षा करते हुए कई आवश्यक दिशा निर्देश संबंधितों को दिए। समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना राज्य की महत्वकांक्षी योजना है। इस योजना के लक्ष्य को प्राथमिकता के आधार पर शत प्रतिशत पूर्ण करें। मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में पांच योजना संचालित करने व पोटो हो खेल मैदान शत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। पीएम ग्रामीण आवास के समीक्षा के क्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी संजीत कुमार सिंह द्वारा जानकारी दी गई कि प्रखंड स्तर पर 93 पीएम व आठ अंबेडकर आवास लंबित हैं। उपायुक्त ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लंबित आवासों को 15 अगस्त तक पूर्ण करें। वहीं वित्तीय वर्ष 2023-24 के अम्बेडकर आवास का शत प्रतिशत स्वीकृति करते हुए सभी योग्य लाभुकों को लाभान्वित करने का निर्देश दिया।जेएसएलपीएस अंतर्गत फूलो झानो आशीर्वाद योजना की स्वीकृति बढ़ाने और प्लास ब्रांड के सामग्री के क्रय विक्रय को बढ़ावा देने, लंबित पंचायत की योजना को ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत एंट्री करने का निर्देश दिया गया। अंचल की समीक्षा के क्रम में लंबित दाखिल खारिज, जाति, आवासीय प्रमाण पत्र आदि की समीक्षा की गई। बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ सुधीर कुमार दास, डीएसओ सलमान जफर खिजरी, डीएसडब्ल्यूओ सूरजमणि कुमारी, बीडीओ, सीओ जयंशंकर पाठक, परियोजना पदाधिकारी रूपेश तिवारी, अनुजा राणा, थान प्रभारी कन्हैया कुमार यादव सहित प्रखंड स्तर के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।