अंचल का वनाधिकार समिति से तीसरा बार अनापत्ति प्रस्ताव लेने का प्रयास विफल

0
314

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): शनिवार को जिले के टंडवा अंचल अंतर्गत सीसीएल की आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में रेलवे साइडिंग निर्माण हेतु वनाधिकार समिति से अनापत्ति प्रस्ताव लेने का तीसरा प्रयास भी विफल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय द्वारा जारी आदेश के आलोक में बैठक कराने पहुंचे राजस्व कर्मियों के पास कोई भी ग्रामीण व जनप्रतिनिधि नहीं पहुंचे। जिससे उन्हें बिना बैठक कराए बैरंग लौटना पड़ा। लोगों की मानें तो सीसीएल प्रबंधन व अंचल प्रशासन ग्रामीणों की शंकाओं को दूर करने में अबतक पूरी तरह से विफल रहने के कारण उन्हें लगातार विरोध का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों द्वारा पूर्व में निर्गत पत्रांक 614 को निरस्त करते हुए पत्र जारी करने, वनाधिकार समिति की सूची उपलब्ध कराने व कथित तौर पिछले बैठक में फर्जी हस्ताक्षर व मुहर का प्रयोग कर प्रस्ताव पारित करने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की गई हैं।