
न्यूज स्केल संवाददात
चतराः प्रचंड गर्मी, गर्म हवाएं, उमस भरी गर्मी व चिलचिलाती धूप से अचानक मंगलवार को चतरा जिले वासियों को अचानक मौसम के बदले मिजाज के साथ हुए बारिश से निजात मिली। वहीं मानसून की पहली बारिश के दशतक क्षेत्र में देने के साथ जिले वासियों एवं किसानों नें दिल खोलकर स्वागत किया। प्रचंड गर्मी से राहत मिलते ही हर किसी का चेहरा खिल उठा। झमाझम बारिश का लोगों ने जमकर आनंद उठाया। सुबह से ही आसमां में काले बादल दिखाई देने लगे थे। इससे यह अंदाजा लोगों को हो चुका था कि मौसम का मिजाज बदल रहा है। उसके बाद बारिश की बूंदा-बूंदी शुरू हुई जो तेज हवाओं के साथ झमाझम बरसने लगी। लोग बारिश में ही सड़कों में निकल कर आम दिनों की तरह कार्य करते रहे। बारिश के कारण पेड़ पौधे आदि साफ होकर पूरी तरह स्वच्छ व हरा दिखाई देने लगे हैं। बारिश के आगाज ने ग्रामीण क्षेत्रों में किसानों के चेहरों पर भी खुशियां ला दी है। मानसून की पहली बारिश से किसान पूरी तरह से उत्साहित हैं। जबकी बारिश का बच्चों ने खुब आनंद उठाया।