आजसू के कदावर नेता मनोज चंद्रा अपने समर्थकों संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष झामुमो में हुए शामिल, सीएम ने कहा राज्य गठन के बाद लगभग 20 साल तक भाजपा एवं आजसू गरीबों के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं किए

0
1032

आज झारखंड देश में पहला राज्य है जहां 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों को पेंशन दिया जा रहा है, 18 वर्ष से अधिक के विधवा महिलाओं को भी विधवा पेंशन देने का नियम हमने बना दिया

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित हर्षनाथपुर मैदान में सोमवार को आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष आजसू के निवर्तमान विधानसभा प्रभारी व पूर्व विधायक स्वर्गीय रामचंद्र राम के पुत्र मनोज कुमार चंद्रा अपने समर्थकों के साथ विधिवत झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने माला पहनाकर श्री चंद्रा एवं उनके समर्थकों को झामुमो में शामिल किया। समारोह में श्री चंद्रा के अलावे संदीप कुमार साहू, आलोक रंजन, सलीम अख्तर, देवनंदन साहू, प्रिया कुमारी, रोहन साव सहित भारी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर श्री चंद्रा ने कहा कि सिमरिया विधानसभा में विस्थापन का मुद्दा काफी गंभीर है। ऐसे में मुख्यमंत्री से आग्रह होगा कि इस समस्या का समाधान करने का प्रयास करें। वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की मौजूदा सरकार गरीबों के हित में कार्यरत है। हमारी सरकार से पूर्व वृद्धा पेंशन हेतु लोगों को काफी दौड़-धूप करना पड़ता था, फिर भी उनका पेंशन शुरू नहीं हो पाता था। आज झारखंड देश में पहला राज्य है जो 60 वर्ष पूरा करने वाले सभी लोगों को पेंशन दे रहा है। इसके अलावा 18 वर्ष से अधिक की विधवा महिलाओं को विधवा पेंशन देने का नियम बना दिया, दिव्यांग पेंशन दिया जा रहा है। यहां तक कि वैसी महिलाएं जिनको पति छोड़ चुके हैं उन्हें भी पेंशन दिया जा रहा है।

झारखंड बनने के बाद लगभग 20 साल तक भाजपा एवं आजसू की सरकार थी। लेकिन इन लोगों ने गरीबों के हित के लिए कोई भी कार्य नहीं किए। जैसे ही हमारी सरकार बनी करोना जैसी महामारी आ गई। उसमें भी पूरे देश में झारखंड हि एक राज था जो अपने मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का कार्य किया। यहां तक की जब पूरे देश में ऑक्सीजन की कमी थी तो झारखंड ने दूसरों राज्यों को ऑक्सीजन देने का कार्य किया। हमने केंद्र सरकार से राशन कार्ड की लिमिट बढ़ाने की बात कही, लेकिन सरकार ने हमारी बात को नहीं माना तो हमने 30 लाख लोगों का ग्रीन राशन कार्ड बनवाया। जेपीसी के माध्यम से बीपीएल धारी के बच्चे भी अब कंपटीशन कंप्लीट कर ऑफिसर बन रहे हैं। हमारी सरकार जब केंद्र से अपने हिस्से का एक लाख छतीस हजार करोड़ रुपैया मांगा तो सीबीआई और ईडी को पीछे लगाकर परेशान करने का कार्य किया। साथ ही गरीबों की टैक्स के पैसे को अपने साथियों के बीच बांट दिया। समारोह में भारी संख्या में लोग पहुंचे थे।