
न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): टंडवा थाना अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र में रेलवे साइडिंग निर्माण को लेकर अंचलाधिकारी द्वारा सोमवार को मध्य विद्यालय सेरनदाग में आयोजित वनाधिकार समिति की बैठक पूरी तरह से विफल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित समयानुसार राजस्व कर्मचारी, अंचल निरीक्षक व सीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे, जहां जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने तीखा विरोध करते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों की मानें तो पिछले 15 वर्ष पूर्व से अबतक कई बार समिति गठित हुई, बावजूद वन विभाग व अंचल कार्यालय की ओर से ना तो सूची और ना हीं विभागीय पत्र उपलब्ध कराया जाता है। मौके पर मौजूद सीआइ सर्वेश सिंह व राजस्व कर्मचारी शिवकुमार मंडल ने अंचल कार्यालय की ओर से आयोजित बैठक विफल होना बताया। वहीं राजस्व कर्मियों ने वनाधिकार समिति की जानकारी व समिति के सदस्यों को पहचानने से इंकार कर दिया। दूसरी ओर जब रेंजर मुक्ति प्रकाश पन्ना से समिति की सूची मांग की गई तो उन्होंने बताया कि कार्यालय में उपलब्ध नहीं है। जबकि सीओ विजय दास ने बताया कि वे ग्रामीणों को वनाधिकार समिति की सूची शीघ्र हीं उपलब्ध करा देंगे। ज्ञात हो कि आम्रपाली कोल परियोजना में रेलवे साइडिंग निर्माण को लेकर सेरनदाग में 49, बिंगलात में 46, पोकला में 50, कोयद में 115, होन्हें में 84, नौडीहा में 68 व सोपारम में 117 खाते की भूमि अपयोजित किया जाना है। जिसपर वनाधिकार समिति से अनापत्ति प्रस्ताव लेने हेतु इसके पूर्व भी सीओ द्वारा विभिन्न जगहों में बैठक आयोजित की गई थी। जिसकी कथित तौर पर हुई बैठक की प्रति लेकर फर्जीवाड़ा करते हुए प्रस्ताव पारित करने का आरोप ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने लगाए थे। इसमें बकायदा उपायुक्त व सांसद समेत विभागीय अधिकारियों को संबंधित प्रतियां भेजकर जांच व कार्रवाई की मांग की गई थी। हालांकि सीओ ने उक्त आरोपों को सिरे से नकारते हुए बताया कि पूर्व में जारी पत्रांक 614 के आलोक में कहीं भी बैठक नहीं हुई ना हीं अनापत्ति के प्रस्ताव कार्यालय में प्राप्त हुए हैं।