संबंधितों को दिए कई अवश्यक दिशा निर्देश
न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/सिमरियाः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सिमरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम हेतु बुधवार को उपायुक्त अबु इमरान व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन संग कार्यक्रम स्थल कर्बला मैदान का जायजा बुधवार को लिया। निरीक्षण के क्रम में कार्यक्रम को लेकर की जा रही प्रशासनिक तैयारी कि जानकारी लेते हुए मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवयश्क दिशा निर्देश देते हुए ससमय सारी तैयारी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी ने अवश्यक दिशा निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।