अंचल कोर्ट में विद्यालय परिसर अतिक्रमण मामले की हुई सुनवाई

0
159

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): अंचल कार्यालय गिद्धौर में बुधवार को अंचल कोर्ट का आयोजन किया गया। जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय नयाखाप के विद्यालय परिसर के अतिक्रमण का मामले की सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक के द्वारा राजस्व कर्मचारी व संबंधित कर्मियों आदि के उपस्थिति में विधि संगत की गई। बताया गया कि रोहन यादव, प्रेम यादव व चोवा यादव द्वारा विद्यालय परिसर का अतिक्रमण किया गया है। मामले में सुनवाई करते हुए उपरोक्त लोगों को विद्यालय परिसर को एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया गया। निर्धारित समय पर स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाए जाने पर सारा खर्च के देनदार उपरोक्त लोगों के द्वारा ही किया जाएगा। जबकि पहरा के केंदुआ में कुछ ग्रामीणों द्वारा रास्ता को लेकर विवाद चला आ रहा है। जिससे अंचल अधिकारी ने अमीन के द्वारा मापी कराते हुए रास्ता बनाने का निर्देश दिया।