अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की हुई बैठक, दिए गए कई अवश्यक दिशा निर्देश

0
358

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल द्वारा अवैध उत्खनन रोकथाम हेतु जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की गई। जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास के द्वारा विगत बैठक में प्राप्त निर्देश की जानकारी देते हुए बताया गया कि वाहन चेकिंग अभियान में सदर एवं सिमरिया थाना अंतर्गत बिना वैध कागजात के कोयला परिवहन करते वाहनों को पकड़ा गया था तथा उक्त उक्त मामले में अवैध परिवहनकर्त्ता, ट्रांसपोटर्स, लिफ्टर के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ब्लैकलिस्ट करते हुए सभी महाप्रबंधक को अपने परियोजना क्षेत्र से कोयला ढलाई में संलग्न सभी परिवहनकर्त्ता, ट्रांसपोटर्स, लिफ्टर को टेंडर में उल्लेखित सभी शर्तों का सख्ती के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु निर्देश प्राप्त था। साथ ही शर्ताे का उल्लंघन होने पर टेंडर रद्द करते हुए संबंधित के विरूद्ध दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश के अनुपालन की स्तिथि की जानकारी लेते हुए अपर समाहर्ता ने जरूरी दिशा निर्देश दिया तथा जिन परियोजना द्वारा अनुपालन प्रतिवेदन अप्राप्त है उन्हें प्रतिवेदन जल्द उपलब्ध करने का निर्देश दिया। बैठक में परियोजना अन्तर्गत स्थापित सभी कांटाघरों के नियमित निरीक्षण एवं सत्यापन की जानकारी लेकर अपर समाहर्ता ने जरूरी दिशा निर्देश दिया। सड़क एवं रेल मार्ग से कोयले के सम्पूर्ण प्रेषण वैध ई-परिवहन चालान के माध्यम से करने के निर्देश पर बताया गया कि सम्पूर्ण प्रेषण कार्य निर्देशानुसार करने हेतु सुनिश्चित कर लिया गया है। प्रश्नगत ईकाईयों के बारे में बताया गया कि उनका स्थलीय जांच कर क्रशर संचालन अथवा खनिजों के भण्डारण कार्य से संबंधित कोई गतिविधि नही पाई गई है। जिले में कोयला, बालू, ईट मिट्टी, पत्थर ईत्यादि के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के रोकथाम हेतु टास्क फोर्स के सभी सदस्यों, सभी अनुमण्डल पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी को निरंतर छापामारी, स्थलीय निरीक्षण की संख्या बढाते हुए सघन कार्रवाई करने के दिए निर्देश के अनुपालन के सम्बंध में बताया गया कि जिलान्तर्गत विभिन्न मार्गों पर औचक वाहन चेंकिग अभियान चलाया गया जिसके तहत कुल 16 वाहन जब्त करते हुए 06 प्राथमिकी दर्ज हुई है तथा 1 लाख 54 हजार 500 रुपये दंडस्वरूप वसूली की गई है। उक्त कार्रवाई के तहत 74.80 टन कोयला, 1350 सीएफटी स्टोन और 925 सीएफटी बालू जब्त किया गया। अंत में अपर समाहर्ता द्वारा सभी संबंधित को निर्देशित किया गया की किसी भी परिस्थिति में खनिजों का अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगना चाहिए तथा नियमों के उल्लंघन करने वालों पर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।