राज्यपाल ने बहादूर काजल को वीरता पुरुस्कार से किया सम्मानीत, करोडो रुपये की परिसंपति का वितरण

0
446

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड अंतर्गत करमा पंचायत सचिवालय में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा विभिन्न योजनाओं से संबंधित परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कल्याण विभाग के तहत एक लाभुक के बीच स्वीकृति पत्र, दो लाभुक के बीच शिक्षा विभाग के तहत नियुक्ति पत्र, 123 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को बैंक क्रेडिट लिंकेज के तहत 1.2 करोड़ का चेक, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत एक लाभुक को गृह प्रवेश हेतु चाभी, मनरेगा के तहत दो लाभुकों को जाबकार्ड, भूमि संरक्षण के तहत एक सखी मंडल को 5 लाख का चेक, परिवहन विभाग अंतर्गत गुड समार्टियन पॉलिसी के तहत एक लाभुक को प्रशस्ति पत्र, सहकारिता विभाग द्वारा एक सहकारिता समिति को निबंधन प्रमाण पत्र, समाज कल्याण अंतर्गत 3 लाभुकों को सावित्री फुले किशोरी समृद्धि योजना, 2 लाभुकों को कन्यादान योजना तथा 3 लाभुकों को ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया। साथ ही हुसिया की 13 वर्षीय बहादूर काजल कुमारी पिता पचन भुईयां को अदम्य साहस दिखाते हुए डूबते हुए बच्चे को बचाने के वीरता पूर्ण कार्य के लिए सम्मानित करते हुए वीरता प्रशस्ति पत्र दिया गया। इस दौरान उपायुक्त अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, डीडीसी उत्कर्ष गुप्ता, अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमणि कुमारी, मुखिया रामनाथ यादव समेत अन्य सभी पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।